Last modified on 17 अक्टूबर 2018, at 21:44

तुम्हारे साथ जो गुज़रे ज़माने याद आते हैं / देवेश दीक्षित 'देव'

तुम्हारे साथ जो गुज़रे, ज़माने याद आते हैं
मिलन के गीत,वो मौसम सुहाने याद आते हैं

कभी हँस-हँस के लिक्खे थे, कभी रो-रोके लिक्खे थे
तुम्हें भी क्या मिरे वो ख़त पुराने याद आते हैं

बरसते थे कभी मुझपर तुम्हारे प्यार के बादल
मुझे अब तक वो वारिश के ज़माने याद आते हैं

उतर आता है कोई झुण्ड जब चिड़ियों का आँगन में
गईं ससुराल बहनों के तराने याद आते हैं

हमारे मुल्क़ की ज़ानिब वो कैसे देख सकता है
जिसे अब्दुल औ बाँसठ के फ़साने याद आते हैं