भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे सेवा निवृत्त होने पर / तेज राम शर्मा
Kavita Kosh से
लंबी यात्रा के बाद
आता है तुम्हारा पड़ाव
तुम्हें उतारते हुए
तुम्हें सौंपता हूँ
तुम्हारे पंख
दिगंत आकाश
तुम्हारे सपने
स्मरण करवाता हूँ तुम्हें
तुम्हारा ठौर-ठिकाना
आकाश के नीचे
पृथ्वी के छोर तक
तुम्हारे साम्राज्य जैसा
तुम्हारा नाम
उतरने की हड़बड़ी में
तुम अपनी भूल गए थे
तुम्हें तुम्हारा समय सौंपते हुए
अपने लिए चुरा लेता हूँ कुछ क्षण
सहेज कर रखता हूँ उन्हें
मोरपंख की तरह
किताब के दो पन्नों के बीच।