भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हीं थी / शिवदेव शर्मा 'पथिक'
Kavita Kosh से
तुम्हीं थी अन्तर्मन की साँस
तुम्हीं थी विह्वल मन की आश
तुम्हीं थी चंचल मन की धीर
तुम्हीं बन बैठी हो उपहास
तुम्हीं थी एक आत्मविश्वास
तुम्हीं थी भावों का आकाश
तुम्हीं थी चाहों का परिवेश
तुम्हीं बन बैठी हो अभिशाप
तुम्हीं को समझा था आराध्य
तुम्हें पूजा पहना कर ताज
तुम्हें था समझा आशीर्वाद
तुम्हीं बन बैठी हो अपवाद