भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्ही मीत मेरे लिए / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
आग छूना अगर प्रीत मेरे लिए ।
आब शीतल तुम्ही गीत मेरे लिए ।
रंग प्यारा तुम्हारा चढा है वही
हो महकती हिना रीत मेरे लिए ।
दर्द देकर मुझे यों भुलाना न था,
हो दवा भी तुम्ही मीत मेरे लिए ।
मौत की भी नहीं अब जरूरत हमें,
है उधर भी तड़प जीत मेरे लिए ।
भोर की इक किरण यों जगाती रही
चाँदनी बन ढली शीत मेरे लिए ।