भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें कल की कोई चिन्ता नहीं है / ओमप्रकाश यती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम्हें कल की कोई चिन्ता नहीं है

तुम्हारी आँख में सपना नहीं है।


ग़लत है ग़ैर कहना ही किसी को

कोई भी शख्स जब अपना नहीं है।


सभी को मिल गया है साथ ग़म का

यहाँ अब कोई भी तनहा नहीं है।


बँधी हैं हर किसी के हाथ घड़ियाँ

पकड़ में एक भी लम्हा नहीं है।


मेरी मंज़िल उठाकर दूर रख दो

अभी तो पाँव में छाला नहीं है।