भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हें पाने को / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
लेता रहूँगा मैं जन्म बार-बार
तुम्हें पाने को।
बर्फ़ीली चोटियों से परे
हरे-भरे मैदानों में
भटकता रहूँगा वादियों के पार
तुम्हें पाने को।
चाँद के आँसू न थमते
और न सूरज की जलन
टूट जाते हैं हृदय के तार
तुम्हें पाने को।
गुलाबों के शरमाए होंठ
रोज उतर आते नीचे
लेकर मुट्ठी भर सिसकता प्यार
तुम्हें पाने को।
(23-3-84)