भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें विदा करके / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें विदा करके
उन निर्मम क्षणों को जिया है,
जब मोम-सा दिल
इस्पात से होड़ लेता है;
कोई अपनी लाश को
एकटक देखता है
मुँह नहीं मोड़ लेता है!

किया है, मैंने
अपने साथ छल किया है

अपनी मुस्कान को
स्वाभाविक रखकर
अपने भीतर के विष को
अपनी जिह्वा से चख कर
दिया है मैंने स्वयं को
एक पंगु आश्वासन दिया है;

जिया है मैंने
उन निर्मम क्षणों को जिया है।