भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें है मेरा वंदन / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो हे पथ कंटक ,तुम्हें है मेरा वंदन,
पाँव को देते चुभन,तुम्ही हो मीत सदा ।

जगाकर पीड़ा के पल,पुनः देते हो जीवन,
आस की नयी किरण,बने हो गीत सदा ।

सहे जो शीत सावन,कहीं बारूदी तपन,
मिटे जो देश कारण,दिये हैं जीत सदा ।

महत होती लगन,वीर मन है पावन,
थमे क्यों आँसू नयन,यही है नीत सदा ।

राग रंग डूबा मन, नहीं जीवंत सघन,
सुंदर स्मृति कंचन, जगायें प्रीत सदा ।