भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्‍हारी ही तरह / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्‍हारी ही तरह
मेरे भीतर स्‍मृति की एक झील है
बड़ी झील !
देखो न मेरे भीतर ध्‍यान से
क्‍या-क्‍या नहीं लहरा रहा है
अपने-अपने राग में

और क्‍या-क्‍या नहीं जल रहा है
अपनी-अपनी आग में !
 

अपनी नीली तरलता में

अपनी नीली तरलता में
आकाश लहरा रहा है
हरीतिमा में हँस रही है
धरती

अल्लसुबह तुम्‍हारे पानी में नहाकर
खेलने निकली है हवा

बड़ी झील !
एक दुख कहने आया था
तुम से
पर लख यह सब
बरबस ही फूट पड़ा सुख
मेरे मुख से !