Last modified on 21 जनवरी 2015, at 14:54

तुम अपने शिकवे की बातें न खोद के पूछो / ग़ालिब

तुम अपने षिकवे की बातें न खोद के पूछो
हज़र करो मिरे दिल से कि उस में आग दबी है

दिला ये दर्द ओ अलम भी तो मुग़्तनिम है कि आख़िर
न गिर्या-ए-सहरी है न आह-ए-नीम-शबी है