Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 00:46

तुम अभी भी यहाँ हो / रोज़ा आउसलेण्डर

फेंक दो अपने डर को
हवा में

शीघ्र ही
हो जाएगा पूरा समय तुम्हारा
शीघ्र ही
ऊपर उठेगा आकाश

घास के नीचे से
नहीं गिरेंगे कहीं भी
सपने तुम्हारे I

अभी तक
सुगन्ध आ रही है लवंग की
गा रही है सारिका
प्यार कर सकती हो तुम अभी
खोल सकती हो भेद शब्दों से
कि तुम अभी यहाँ हो I

बनो जो तुम हो
दो वही जो है तुम्हारे पास II

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित