भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आओगी / राजेन्द्र देथा
Kavita Kosh से
तुम आओगी इक दिन
यही उम्मीद लिए
घूमता रहता हूँ
थार के धवल धोरों में
और रेवड़ चराते ग्वालों से
तुम्हारे बखानों का पुलिंदा खोलता हूं कि
फिर यकायक यह सोचता हूँ
कि तुमने तो कहा था "राज को राज" ही रहने देना।
खुद से माफी मांग जा बैठता हूँ
थलवट की उस खेजड़ी की छांव में
जहां के कीट-कीड़े सताते है
ठीक तुम्हारी याद की तरहा !