भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आये याद हमेशा ही रौशनी की तरह / आरती कुमारी
Kavita Kosh से
तुम आये याद हमेशा ही रौशनी की तरह
ये और बात कि मिलते हो अजनबी की तरह
न कोई फूल न तितली न कोई रंगे हयात
है आज ज़ीस्त भी तस्वीरे बेकसी की तरह
तुम्हारी याद में सावन की तरह रोती हूँ
न सूख जाएं ये आँखें किसी नदी की तरह
मैं घर को लौट रही हूँ कि शाम ढलने लगी
वो कल का दिन भी गुज़ारा था आज ही की तरह
कब आओगे कि उतारूँ तुम्हारा सदक़ा मैं
कि जल रही हूँ शबो रोज़ आरती की तरह