Last modified on 2 जनवरी 2010, at 20:34

तुम और तुम्हारे कैडर-2 / जय गोस्वामी

अस्त्र-प्रयोग के हक़दार
तुम और तुम्हारे कैडर !

हम-सब सिर्फ़ कत्ल हो सकते हैं
होंठों पर उंगली रखे, एकदम चुप !
हो सकते हैं कत्ल!

यही है हमार हक़
यही है एकमात्र हक़


बांग्ला से अनुवाद : सुशील गुप्ता