भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम कभी ज़र्रों के अन्दर देखो / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
तुम कभी ज़र्रों के अन्दर देखो
कितने सूखे हैं समन्दर देखो
आज अश्कों ने धनुष तोड़ा है
आज आँखों का स्वयंवर देखो
हर कोई दे गया खोटे सिक्के
एक अंधे का मुकद्दर देखो
आपकी आँख न सह पाएगी
मेरी आँखों से ये खंडहर देखो
जिनका चूल्हा न जला दो दिन से
उनको कैसे कहूँ हँस कर देखो.