भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम कहाँ होती हो / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


तुम कहाँ होती हो ?
हवाएँ साँसों की अधीरता में
कसमसाती हैं
वनस्पतियाँ त्वचा की कामना में
सुगबुगाती हैं
अपने आप को पाने बेचैन प्राणों में
छटपटाता भटकता है जल
समूची सृष्टि
तुम का थाम लेने
एक देह उदग्र !
तुम को घेर लेने
एक हहराती लपट आकुल !

तब तुम कहाँ होती हो
अपने ही लिए
समूचे अस्तित्व की इस तड़प को
एक लय करती हुई ?
तुम कहाँ होती हो ?

(1980)