भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम कैसे हो दुनियादारी कैसी है / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’
Kavita Kosh से
तुम कैसे हो दुनियादारी कैसी है
पाकीज़ा सी प्रीत हमारी कैसी है
सागर से इक बूँद उछलकर बिछड़ी थी
फिर से मिलने की तैयारी कैसी है
इससे लेकर उसको देते रहते हो
फिर भी अब तक शेष उधारी कैसी है
बनते बनते बात बिगड़ती है हर रोज़
क़िस्मत भी क़िस्मत की मारी कैसी है
जिसने तुमको सब अपनों से दूर किया
सच कहने की वो बीमारी कैसी है