Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:37

तुम को भी दिल का चैन मयस्सर नहीं होता / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

तुम को भी दिल का चैन मयस्सर नहीं होता
खुश हो रहे थे तुम जो बहुत मेरी मात से

औरों को भी तो ऐसे में अक्सर नहीं छुआ
तुम को भी दिल का चैन मयस्सर नहीं हुआ
इक मारिका जो जीत के भी सर नहीं हुआ

निस्बत तुम्हें भी थी तो बहुत मेरी ज़ात से

तुम को भी दिल का चैन मयस्सर नहीं होता
खुश हो रहे थे तुम जो बहुत मेरी मात से।