भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम क्यों आए जंगल में ? / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत भीड़ ये जब से आई जंगल में ।
जमकर सबने धूल उड़ाई जंगल में ।
हुआ रात भर धूम-धड़ाका होटल में
नाचे-गाए छुटे पटाखे होटल में ।

शोर बहुत था पेड़-पहाड़ी काँप उठे
बाघ घड़ीभर सो न पाए जंगल में ।
झीलों में भी कूड़ा-कचरा भर डाला
बोलो कैसे प्यास बुझाएँ जंगल में।

छुपें कहाँ हम पेड़ घने सब काट दिए
झाड़ी तक भी नजर न आए जंगल में
भूखा-प्यासा बाघ सभी से पूछ रहा-
'मेरा घर था -तुम क्यों आए जंगल में?’