भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम जो कंचन हो, मैं जो रजकन हूँ / वीरेंद्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम जो कंचन हो, मैं जो रजकन हूँ,
तुम जिसके तन हो, मैं उसका मन हूँ,
टुकड़े कर लो तुम, मेरे मुखड़े के
फिर भी देखोगे, मैं तो दर्पण हूँ ।