Last modified on 17 मई 2012, at 21:52

तुम तक पहुँचाना चाहता हूँ यह ऋतु / रामकृष्‍ण पांडेय

हथेलियों में बंद करके
इस मौसम को
दौड़ते हुए
तुम्हारे पास जाना चाहता हूँ
"बूझो तो क्या है?"

इन धुले हुए पेड़ों का हरापन
आँखों में भर के
चाहता हूँ तुम्हारे जीवन में उड़ेल दूँ
और यह, जो सोंधी गंध उठी है
मिट्टी की, चाहता हूँ इससे तुम्हारा तन-मन
आपूरित कर दूँ

रस से सराबोर है यह जीव-जगत
तुम तक पहुँचाना चाहता हूँ यह ऋतु