भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहीं कहाँ / श्रीप्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो हवा, भर दो पेड़ों को
नाचें, झूमें, गायें वे
बैलों के पैरों में लिपटो
रह-रह चक्कर खाएँ वे

हवा, जरा जाओ बगिया में
गुमसुम फूल बुलाते हैं
कौन गंध ले जाए उनकी
खिलते हैं, सकुचाते हैं

अगर तेज चलना है तुमको
उड़ो पतंगों-सी फर-फर
आसमान में, मैदानों में
पर्वत पर उतरो जाकर

नाविक की मेहनत कम कर दो
उनके पाल उड़ाओ तुम
पक्षी-सी उनकी नावों को
दूर-दूर ले जाओ तुम

सन-सन, साँय-साँय भन-भन-भन
कितने स्वर में गाती हो
बनकर सुबह सुहानी शीतल
सुख देने को आती हो

मुझको तुम अच्छी लगती हो
घूम रही हो यहाँ-वहाँ
कभी मंद-सी, कभी बन्द-सी
कभी तेज, तुम नहीं कहाँ।