भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहीं ख़्वाब हो हक़ीक़त हो / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम नहीं ख़्वाब हो हक़ीक़त हो
मेरे महबूब हो मुहब्बत हो

रोग ये इश्क़ का अजब शै है
क्यों भला जिंदगी में राहत हो

इश्क़ शिक़वे गिले नहीं करता
प्यार में किसलिये शिकायत हो

बिन तुम्हारे रहा नहीं जाता
छूट पाये न तुम वो आदत हो

साथ छूटे न अब कभी साथी
चाहे जितनी भी अब सियासत हो

साथ देना वफ़ा की राहों पे
साँवरे तुम मिरी जरूरत हो

भूल जाऊँ तुम्हें नहीं मुमकिन
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो