Last modified on 12 फ़रवरी 2014, at 19:48

तुम नहीं माने / फ़रहत एहसास

सोचो
फ़िर एक बार
गौर से
जब तुम पैदा हुए थे
तुम्हारी माँ
कितना फूट कर रोई थी
लेकिन
तुम नहीं माने