भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम बिन जीवन कैसा जीवन / कैफ़ी आज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम बिन जीवन कैसा जीवन
फूल खिलें तो दिल मुरझाए
आग लगे जब बरसे सावन

रूठे तुम जबसे पिया, रूठे तुम जबसे पिया
सूना-सा है मन का डेरा, बैरी है दुनिया

बाँटे कोई क्यों दुख मेरा,
अपने आँसू, अपना ही दामन
तुम बिन जीवन कैसा जीवन

कैसे दिल बहले हँसना चाहूँ, रोना आए
सूना जग सारा, कुछ न सूझे, कुछ न भाए

तोड़ गए तुम मन का दर्पण
तुम बिन जीवन कैसा जीवन
 
फ़िल्म : बावर्ची-1972