भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम बुला लो / राघवेन्द्र शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम बुला लो,
इससे पहले भूल जाऊं लौट आना।

यह नगर है, आप हैं, आपत्व खोया।
मृत्यु का उद्यान, है अमरत्व सोया।
देह के पथ पर चले अनुभूति का रथ,
एक मंदर ज्यों रहा हो ज़िन्दगी मथ।

धूल हूँ मैं,
जानता हूँ चित्र-स्मृति ढांप जाना।

मैं श्रवण की अन्य पद्धति जानता हूँ,
मौन के चेहरे कई पहचानता हूँ,
भर गया जीवन परात्मालाप से,
ब्रह्मांड भी कम आयतन, संताप से।

शूल हूँ मैं
फूल था, अब भूल बैठा मुस्कुराना।
तुम बुला लो,
इससे पहले भूल जाऊं लौट आना।

मन हुआ जाता हिमालय ही निरन्तर,
चेतना तालाब सी ठहरी हुई है।
दृष्टि का परिसर समाया जिस परिधि में
तीरगी उसमें सदा गहरी हुई है।

उर नहीं यह,
है अमावस- चंद्रमाओं का ठिकाना।
तुम बुला लो,
इससे पहले भूल जाऊं लौट आना।