Last modified on 22 जनवरी 2014, at 12:08

तुम भी आओ / निक्की जोवान्नी

मैं दोस्त ढूँढ़ने भीड़ के पास गई
मैं प्यार ढूँढ़ने भीड़ के पास गई
मैं समझ पैदा करने भीड़ के पास पहुँची

और मुझे तुम मिले

मैं रोने के लिए भीड़ से मिली
मैं हँसने के लिए भीड़ से मिली

तुमने मेरे आँसू सोख लिए
तुमने मेरी ख़ुशी मेरे साथ बाँटी

मैं तुम्हें ढूँढ़ती हुई भीड़ से दूर हुई
मैं ख़ुद को ढूँढ़ती हुई भीड़ से दूर हुई
मैं हमेशा के लिए भीड़ से दूर हो गई

तुम भी आओ