भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम भी कहीं खजाना पाओ / शकुंतला कालरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मिंटू पूछे-बोलो नानी,
मेघ कहाँ से लाते पानी।
सागर से है सूरज लेता,
वापस बादल को दे देता।

जल बरसाकर प्यास बुझाते,
बादल धरती को लौटाते।
जल बह फिर नदियों में आए,
नदी उमड़ सागर में जाए।

नानी माँ उसको समझाए,
एक पते की बात बताए।
तुम भी कहीं खजाना पाओ,
पर-हित में तब उसे लगाओ।