भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मिले हो ख़ुदा-ख़ुदा करके / आकिब जावेद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम मिले दर्द को छिपा कर के
क्या मिला उनसे यूँ वफ़ा करके

याद करते है वह भुला कर के
फिर बुलाते है वह दुआ कर के

पल दो पल की इस ज़िन्दगी में तुम
जीत लो दिल यूँ मुस्कुरा कर के

हाथ को हाथ में ले कर देखो
कर के देखो यूँ फ़ैसला कर के

बाँधे धागे यूँ मन्नतों के जब
तुम मिले हो ख़ुदा-ख़ुदा कर के

लौट आई अभी-अभी मिल कर
आँख से आँख मशवरा कर के

वो ग़ज़ल के रदीफ़ है 'आकिब'
ख़ुश है हम शे' र को निभा कर के