भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मेरी विधवा आठ बरस से-1 / नाज़िम हिक़मत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » संग्रह: चलते फ़िरते ढेले उपजाऊ मिट्टी के
»  तुम मेरी विधवा आठ बरस से-1

वह क्या कर रही होगी अभी
अभी, इस क्षण, अभी !

घर में या बाहर कहीं
काम कर रही है झुकी या खडी हुई है ?
शायद अंगड़ाई ले रही हो--
ओह मेरी प्रिया !
ऎसा करते हुए
कितनी नंगी दिखने लगती हैं उसकी पुष्ट कलाइयाँ

वह क्या कर रही होगी अभी
अभी, इस क्षण, अभी !

शायद सहला रही हो
गोद में ले बिल्ली के बच्चे को ।
शायद टहल रही हो, उठा रही हो अगला क़दम--
आह, वे ख़ूबसूरत पाँव
जो उसे लाते थे मुझ तक उड़ाते हुए
जब-जब मैं डूबा अंधेरे में ।

और सोच रही है क्या वह भी मेरे बारे में ?
क्या मेरे बारे में सोच रही है वह भी इस समय
या कि हैरान-परेशान है वह यह सोच-सोच कर
(छोड़ो, क्या पता)
कि छीमियाँ पकने में इतनी देर क्यों लगती है ?
या कि शायद यह कि इतने लोग क्यों हैं
अब भी इतने दुखी ?

क्या सोच रही होगी वह
अभी, इस क्षण, अभी


अंग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त