भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मेरी विधवा आठ बरस से-3 / नाज़िम हिक़मत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » संग्रह: चलते फ़िरते ढेले उपजाऊ मिट्टी के
»  तुम मेरी विधवा आठ बरस से-3

जानते हैं हम दोनों, मेरे प्यार !
हमें सिखाया गया है
कैसे रहना है भूखे, सहनी है ठंड
मरते दम तक कैसे चूर रहे आना थकान से
और सोचना अलग-अलग दूर रह के एक-दूसरे से ।

अभी तक मिली नहीं कोई वज़ह मारने की
और कारोबार में : मारे जाने के
रुचि नहीं रही अपनी ।
जानते हैं अपन दोनों
अपन सिखा सकते हैं :
जूझना अपनों के लिए
और यह भी कि दिन-ब-दिन पहले से ज़्यादा डूबकर
और ज़्यादा तन्मयता से
कैसे करें प्यार ।


अंग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त