भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मेरे जीवन-आकाश में / अज्ञेय
Kavita Kosh से
तुम मेरे जीवन-आकाश में मँडराता हुआ एक छोटा-सा मेघपुंज हो।
तुम तन्वंगी हो, तुम लचीली और तरल हो, तुम शुभ्र और नश्वर हो।
जीवन में आनन्द-लाभ के लिए जिन-जिन उपकरणों की आवश्यकता है, वे सभी तुम में उपस्थित हैं।
फिर भी, तुम मेरे जीवन-आकाश में मँडराता हुआ एक छोटा मेघपुंज मात्र हो!
दिल्ली जेल, 1 मार्च, 1933