भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मेरे लिए दर्द नहीं हों / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं मानता हूं
तुम बहुत निराश हो
इस जग में जीत हुए
तुम्हें नहीं मिला कोई ऐसा
जो दे सके जगह अपने दिल में ।

मैं यह थी नही मानता हूं
तुम बड़ी आशा से
आए हो मेरे पास
क्योंकि तुम जानते हो
मैं तुम्हारे सामने
हो जाता हूं निरुतर ।

लेकिन
मेरे दोस्त
आज मैं
तुम्हारी बात नहीं मान सकता
नहीं दे सकता
उस दिल में जगह
जिस में रहता है
दुनिया भर का दर्द ।

तुम मेरे लिए
दर्द नहीं हो
सकून हो इस लिए
दिल में नहीं
रू-ब-रू रहो।