भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम यहीं कहीं हो / सुनीता शानू
Kavita Kosh से
यादों की स्याही से लिखा था
जो खत तुमने
हर शब्द चूमा है
अधरों ने
तुम्हें याद कर
कि जैसे उभर आई हो
तस्वीर तुम्हारी
इन शब्दों में
तुम दूर हो मुझसे
यह कह भी दिया
किसने तुम्हें
सांसों का कहना है
कि ये
तुमसे होकर
समा जाती हैं
मुझमें
जब भी उठती है सीने में
एक लहर सी
तुम आते हो
और हाथ अपना रख
कर देते हो
चुप उसे
हर सिहरन का होना भी
अहसास दिलाता है
कि तुम यहीं कही हो
पास मेरे...