भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम शिकायत से ही मिला करते / अंजनी कुमार सुमन
Kavita Kosh से
तुम शिकायत से ही मिला करते
पीठ पीछे न यूँ गिला करते
दर्द देने से पहले कह देते
हम भी जख्मों को इत्तिला करते
जो गुलाबों से दिल लगाते हैं
हैं बदन भी वही छिला करते
दोष होता है उसमें पानी का
पेड़ ऐसे नहीं हिला करते
छोड़ देने से फिर भी बेहतर है
हम फटे रिश्तों को सिला करते