भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम साथ हो ना / शशि पाधा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
सागर अपार
नाव मझधार
मनमानी लहरें
छूटी पतवार
तुम साथ हो ना?

बीहड़ वीरान
कोहरा तूफान
अनजान राहें
घोर सुनसान
तुम साथ हो ना?

उस पार गाँव
चुभती सी घाम
थकी- थकी देहरी
रूठी सी छाँव
तुम साथ हो ना?

2

चलो ढूँढ लायें
तितली के पंख
सागर किनारे
सीपी और शंख
तुम साथ हो ना!

भंवरों से सीखें
गीतों के छंद
साँसों में भर लें
भीनी सुगंध
तुम साथ हो ना!

किरणों की डोरी
अम्बर चौबारा
तारों के दीपक
जोड़ें दोबारा
तुम साथ हो ना!