भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम सा सुंदर चाँद / विजय कुमार पंत
Kavita Kosh से
केशो का आच्छादित ये आकाश देखकर
हतप्रभ हूँ मैं इतना सुंदर चाँद देखकर
दमक रही दामिनी का दिव्य प्रवास देखकर
हतप्रभ हूँ मैं इतना सुंदर चाँद देखकर
भ्रकुटी के अवरोध अनगिनत
पलकों के अनुरोध अनगिनत
चंचल नैनों से झरते संवाद देखकर
हतप्रभ हूँ मैं इतना सुंदर चाँद देखकर
शब्दों के संधान सुनहरे
मन पर चलते बाण सुनहरे
अधरों पर फैला अद्भुत उन्माद देखकर
हतप्रभ हूँ मैं इतना सुंदर चाँद देखकर
श्रृंगारित यौवन वसुधा है
मुखरित कितनी प्रेम क्षुधा है
गालों पर बिखरा जीवन मधुमास देखकर
हतप्रभ हूँ मैं इतना सुंदर चाँद देखकर
आह्लादित है अंतर सारा
अप्रतिम कितना रूप तुम्हारा
रोम रोम पुलकित उर का उल्लास देखकर
हतप्रभ हूँ मैं तुम सा सुंदर चाँद देखकर