भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम सुहाग के फूल खिलाना / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अंधियारा हो घना
सखी तब
तुम सुहाग के फूल खिलाना
तारे देंगे साखी सुख की
महकेगी जब देह तुम्हारी
नहलाएगी हमें छोह से
ऊपर जो है नदी कुंआरी
वही नदीजल
नेहदेवता के अंगों पर
सखीÊ चढ़ाना
सांसें अपनी मंत्र जपेंगी
पंखुरियों की हठी छुवन के
भीतर जो आकाश हमारे
हो जाएंगे सोनबरन के
इन्द्रधनुष जो
आंखों में है
उससे ऋतु के घाट सजाना
हम दोनों के देहक्षितिज पर
हुईं फागुनी जो घटनाएं
उनसे ही तो उपजी हैं
हमने जो लिक्खीं
वे कविताएं
हम जब बीतें
कलÊ सजनी
तब बच्चों को तुम वही सुनाना