भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम हँसती, झड़ती शेफाली / श्यामनन्दन किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हँसती, झड़ती शेफाली!

चुपके मिलन-यामिनी में खिल,
श्वास-सुरभि से पल-पल हिल-हिल

लद जाती कामना-कली से
जीवन की हर डाली-डाली!
तुम हँसती, झड़ती शेफाली!

तुम मिलती, मिलता जीवन है
हँसता प्राणों का उपवन है।

धुल जाती है हास-रश्मि से
कठिन निराशा की अँधियाली!
तुम हँसती, झड़ती शेफाली!

यह न चाह, जो पल-पल घटती।
जलन चातकों की कब मिटती?

पी-पी कर नयनों से छवि यह,
मैंने अपनी प्यास बढ़ा ली!
तुम हँसती, झड़ती शेफाली!

(7.7.54)