भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम ही, रूकी रहोगी कब तक / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
{{KKCatK avita}}
पिंडलियों से अठखेलती
मृदु जलधारा से
सुकोमल भावनाओं को खींच
ठोस दीवारों के साये में
लौटना कौन चाहेगा
भर आंख देखने को
क्या रुकी रहेगी ओस
दूब की नोकों पर
उम्र के परों को कतरती
तुम ही
रुकी रहोगी कब तक।