भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम ही तोड़ गए थे / रुस्तम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम ही छोड़ गए थे मुझे।
तुम ही।
(मैंने नहीं कहा था।)

तुम ही तोड़ गए थे,
मुझे तोड़ गए थे!

दुख
जो मुझसे बड़ा था
तुम उसका मुँह
मेरी ओर
मोड़ गए थे।