भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम हो बादल, तुम बरस रही हो / सुरेन्द्र स्निग्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नवम्बर की इस सर्द दोपहरी में
मेघों से आच्छादित है आकाश

लबालब भरा हुआ है विस्तृत नभ
शहद के मधुछत्ते जैसा
अब छलका
कि तब छलका
मेरे मन के आकाश में
बरस जाने को व्याकुल
भारी बादलों की तरह
उमड़-घुमड़ रही हो तुम

तुम हो बादल
तुम बरस रही हो
भीग रहा है मेरा तन-मन

भीग रही है
नवम्बर की सर्द दोपहरी ।