भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जपता हूं मैं
नाम तुम्हारा
या जपती है देह
नाम तुम्हारा?

तुम नदी हो या सागर
मैं बुला रहा हूं तुम्हें
या तुम ही आ रही हो दौड़ती हुई
मेरे पास....
·हीं ऐसा तो नहीं
·ि बुलाती हो तुम
और दौड़ रहा हूं मैं!

खैर जो भी हो
मिलना तो तय है-
हमारा!