भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम / विचिस्लाव कुप्रियानफ़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: विचिस्लाव कुप्रियानफ़  » संग्रह: समय की आत्मकथा
»  तुम



तुम जब गुज़रती हो पास से

तुम्हारे कन्धे पर होती है चिड़िया

या तितली

या फिर कोई सितारा

या बोझ


तुम्हारे इन ख़ूबसूरत कंधों को

छू सकता है अपनी हथेलियों से

सिर्फ़ तुम्हारा पति

या प्रेमी


बाक़ी दूसरे लोग

बस देख सकते हैं इन्हें

या सुन सकते हैं इनके बारे में

उन लोगों से

जो गुज़र चुके हैं कभी

तुम्हारे निकट से