भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूतनख़ामेन के लिए-3 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
सदियों ख़ामोश बहती रही
नील नदी
सदियों बाद
दस्तक दी बेलचों और फावड़ों ने
सदियों बाद
अनावृत किया मजूरों ने
सुनहरा स्वप्नलोक तूतनखामेन का
सदियों पहले
न जागने को सोया था
तूतनखामेन
सदियों बाद
मक़बरे को रौंदा
इन्सानी क़दमों ने
सदियों बाद
हज़ारों की मौजूदगी में
जागा नहीं,
एक बार फिर मरा
पहले से मृत
अभागा तूतनखामेन ।