भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-5 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौत आई दबे पाँव

तो आँखें मूंद लीं

तूतनखामेन ने

दुनिया-ज़हान से


मौत है तो ज़िन्दगी नहीं

और ज़िन्दगी है तो

मौत की क्या बिसात ।


सब कुछ था

पर यह सच न था

तूतनखामेन के अपने खजाने में


ज़िन्दगी भर आँखें खोलकर भी

सबसे बड़े सच से

आँखें मींचे रहा

तूतनखामेन ।