भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूफानों से टकराने का नाम जिन्दगी है! / राधेश्याम ‘प्रवासी’
Kavita Kosh से
नाविक झंझाओं से लड़ने का साहस कर लो,
तूफानों से टकराने का नाम जिन्दगी है!
जीवन पथ है, मौत एक मंजिल है,
शान्ति मिल सके साहिल से, पहले, मुश्किल है,
किंकर्तव्य विमूढ़ बना मत, लहरों ने ललकारा है,
भँवरों से भिड़ जाने का ही नाम जिंदगी है!
अंगारों पर चल कर बाधाओं से खेल सको,
विप्लव की लपटों पर यदि छण भर को डोल सको,
झेल सको यदि कष्टों के हड़कम्पी भूचालों को,
कष्टों को हँस कर सहने का नाम जिन्दगी है!
युग की प्राचीरों पर, जिनकी लिखी कहानी है,
लोहू की बौछारों में मिल, लुटी जवानी है,
मर कर के भी अमर हो गई है जग में गाथा,
निज स्वदेश पर मर मिटने का नाम जिन्दगी है!