भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू इन्तेज़ार में अपने यह मेरा हाल तो देख / सीमाब अकबराबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू इन्तेज़ार में अपने यह मेरा हाल तो देख।
कि अपनी हद्देनज़र तक तड़प रहा हँ मैं॥

जलाले-मशरबेमन्सूर, ऐ मुआज़ल्ला।
किसी ने फिर न कहा आज तक ख़ुदा हूँ मैं॥