भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू ऐ असीर-ए-मकाँ ला-मकाँ से दूर नहीं / इक़बाल
Kavita Kosh से
तू ऐ असीर-ए-मकाँ ला-मकाँ से दूर नहीं
वो जलवा-गाह तेरे ख़ाक-दाँ से दूर नहीं
वो मर्ग़-ज़ार के बीम-ए-ख़िज़ाँ नहीं जिस में
ग़मीं न हो के तेरे आशियाँ से दूर नहीं
ये है ख़ुलासा-ए-इल्म-ए-क़लंदरी के हयात
ख़दंग-ए-जस्ता है लेकिन कमाँ से दूर नहीं
फ़ज़ा तेरी मह ओ परवीं से है ज़रा आगे
क़दम उठा ये मक़ाम आसमाँ से दूर नहीं
कहे न राह-नुमा से के छोड़ दे मुझ को
ये बात राह-रव-ए-नुक्ता-दाँ से दूर नहीं