भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू क्या रोंदे / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



तू क्या रौंदे


जब थी
चार बरस की
बुआ लाई-गुड़िया
मिट्टी की।

मैंने संग सुलाया
तड़के
संग
नहलाया।
धोते-मलते
हो गई
गुड़िया कीचड़
बह गई
जल-प्लावन में
जल-धारा में।

आज,
वे मुझे
और-और माँजते हैं
चाहते हैं
भीतर-बाहर
धुल देना
पुनीत कर देना।
कीचती जाती हूँ
और-और
धुला-धुली में
बहे जाती हूँ
जल-धारा में
गल-गल।

कीचड़ खो-खो
बह जाऊँ तो
धुल जाऊँगी?

कहो, खिलाड़ी!